कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। बुधवार रात पंडित सत्यनारायण शास्त्री के घर में चोरी हुई। चोरों ने घर से 90 हजार रुपए नकद और सोने के जेवरात चुरा लिए। घटना का पता तब चला जब सत्यनारायण की पोती रात में बाथरूम गईं। उन्होंने घर का सामान बिखरा और अलमारी व बक्सा खुला देखा। चोर सोने की चेन, तीन अंगूठियां, झुमकी आदि चोरी कर लिए।