जानकारी के मुताबिक,परिवहन उड़नदस्ता दल ने 11 से 13 अगस्त के बीच संबंधित बसों के खिलाफ कुल 38 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही दो स्कूली बसों पर 55 हजार 989 रुपए का बकाया टैक्स वसूला गया। वहीं,पहले भी 106 बसों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।जिन स्कूलों की बसों पर यह क