गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के पुगु खोपा टोली में खेत में जमा पानी में डुबकर 40 वर्षीय बुद्धदेव उरांव की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसआई विनय कुमार महतो ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गया।मृतक के परिजन बुद्धेश्वर उरांव ने बताया है की खेत का पानी में गिरकर डूबने के कारण उसकी मौत हुई है।पुलिस छानबीन कर रही।