शहर को उतर प्रदेश की सीमा से जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान शराब लदी एक लक्जरी कार को उत्पाद पुलिस ने जब्त कर ली. कार शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे पकड़ी गई है. जिसकी सूचना विभागीय स्तर शनिवार को संध्या 4:00 बजे अपडेट जारी करते हुए दी गई है. कार की तलाशी में देसी ब्रांड की 44 कॉर्टन में 200 ML की कुल 1980 टेट्रा पैक जब्त किया.