जिले के CIA स्टाफ गोहाना पुलिस ने मारपीट कर 1500 रुपये छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी संदीप उर्फ सिंडी, उत्तम व राजबीर उर्फ राजू तीनों मिर्जापुर खेड़ी जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। पीड़ित मोहन निवासी रभड़ा ने शिकायत दी थी कि 7 सितंबर को गोहाना-रोहतक रोड पर रजत फैक्ट्री के पास तीन युवकों ने उससे मारपीट कर 1500 रुपये लूट लि