मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बिंदौवा इलाके में सड़क पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। तेज रफ्तार कार थार को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से जोरदार टकरा गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर लोग दंग रह गए।