मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव में रविवार को पुलिस के द्वारा रजमतिया देवी उर्फ शुगिया देवी के घर इस्तेहार चिपकाया। इसकी जानकारी देते हुए मेराल थाना के पुलिस पदाधिकारी अखलेश्वर तिवारी ने बताया कि रजमतिया देवी के उपर थाना कांडी संख्या 217 /24 दर्ज है। उसके उपर मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रही थी। कई बार पुलिस के