आज शनिवार को करीब 2 बजे जिला पुर परिषद में आयोजित इस वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का जायजा प्रभारी जिला जज सैयद मो0 फैजलूल बाड़ी ने लिया। प्रभारी जिला जज ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर पक्षकारों एवं उपस्थित पदाधिकारियों से हाल चाल पूछा।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं पक्षकारों को अधिक से अधिक समझौता के आधार पर सुलहनीय वादों निस्तारण ।