अलीराजपुर-जिले के बोरी क्षेत्र मे एक मामला समाने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शनिवार दोपहर 12:00 बजे से जम कर वायरल हो रहा है। जहाँ कन्या हायर सेकंडरी स्कुल बोरी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली आयोजित की गई थी। जिसमे डीजे परआदिवासी गानों पर छात्राओं से नृत्य करवाया गया था। यह वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वाइरल हो रहा है।