कोईलवर-छपरा फोरलेन पर राजापुर बाजार के समीप एक लेन में जाम लग गया। इस जाम में यात्री वाहन समेत सैकड़ों ट्रक घंटों फंसे रहे, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।ट्रक चालकों ने पब्लिक एप टीम से बात करते हुए बताया कि सुबह से ही जाम में फंसे हैं। जाम नही रहता तो 6 घंटे का सफर 1 घंटे में पूरा हो सकता था शाम 5:30 तक एक लेने में लंबा जामलग रहा।