उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को चितरकोली जांच चौकी के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 93.75 लीटर अवैध शराब जब्त की और एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शराब भोजपुर क्लासिक बस झारखंड से हाजीपुर जा रही थी। नियमित जांच के दौरान बस की तलाशी में एक यात्री के बैग से 375 एमएल की 250 बोतल शराब बरामद हुई। जानकारी 2 बजे प्राप्त।