प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार लोगों को सूचित किया जा रहा है, खासकर नदी तटों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है। रविवार दो बजे आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है और इसे लेकर समय-समय पर स्थिति का आकलन किया जा रहा है।