खागा तहसील के विकासखंड बिजयीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहाडपुर के निवासी जो ग्राम पंचायत पहाडपुर मे ग्राम समाज खाली जमीन पडी होने के बाद भी ग्रामप्रधान व लेखपाल एवं सप्लाई स्पेक्टर की देखरेख मे जहा पर कार्डधारक कम होने के साथ साथ विवादित जमीन मे अन्नपूर्णा भवन को निर्माण के लिए जगह प्रस्तावित कि गयी है ग्राम पहाडपुर का मजरा सेमारिया मे प्रस्तावित ।