एसएसपी के निर्देशन में चोरी, नकबजनी व अवैध असलहों की बरामदगी अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मुस्ताबाद चौराहे के पास से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे करीब वांछित आरोपी पुनीत गौतम उर्फ पप्पू (30 वर्ष), निवासी लालगढ़ी, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया।