मधेपुर प्रखंड के नवादा गांव के वार्ड तीन में बुधवार गुरुवार की मध्य रात करीब एक बजे लगी आग में दो व्यक्तियों का एस्बेस्टस का मवेशी घर सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जल गई। आग में तीन मवेशी तथा दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं एक गाय व दो बकरी झुलसकर जख्मी है।