सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम 6 बजे को सरकारी यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक पिकअप में लदी 82 बोरी यूरिया उर्वरक बरामद की गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।