पन्ना जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। अजयगढ़ जनपद के ग्राम सबदुआ और डूंगरहा में महिलाओं के नाम पर फर्जी समूह बनाकर बैंक से 50 लाख रुपये से ज्यादा का लोन हड़प लिया गया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बैंक की तरफ से एक लिस्ट गांव पहुंची, जिसमें कई महिलाओं के नाम पर लाखों रुपये का कर्ज चढ़ा हुआ था।