खंडवा के धर्मेंद्र सोनी पिछले नौ वर्षों से मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने का अनूठा अभियान चला रहे हैं। पेशे से जौहरी धर्मेंद्र सोनी हर गणेश उत्सव से पूर्व बच्चों को निशुल्क कार्यशालाओं के माध्यम से प्रतिमा निर्माण की कला सिखाते हैं। खास बात यह है कि अब तक ढाई हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं वे मुफ्त में समाज को भेंट कर चुके हैं। जानकारी बुधवार सुबह 8 बजे मिल।