शहर के मुरथल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक का अब कायाकल्प किया जाएगा। नगर निगम ने इसके सौंदर्यकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेयर राजीव जैन ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस चौक को शहर का सबसे आकर्षक और आधुनिक चौक बनाया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 से मुरथल रोड होते हुए जब भी कोई सोनीपत में प्रवेश करता है तो सबसे पहले नजर इस चौक पर पड़ती है।