पुलिस से आज शाम प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फरियादी भगवान दास लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी बडेरा ने बताया कि 24 अगस्त की सुबह करीबन 11:00 बजे छोटू लोधी उम्र 28 वर्ष अपनी दुकान में गया था जहां पहले से ही घरेलू गैस का सिलेंडर रखा था जो की लीक था जैसे ही छोटू लोधी ने चूल्हे में आग लगाई इसी दौरान पूरी दुकान में आग फैल गई जिसकी चपेट में आकर छोटू लोधी की मौत हो गई।