सीसी रोड निर्माण की जगह मचा दलदल ग्रामीणों ने लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप घंसौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरोदा माल में, सरपंच सचिव और उपसरपंच की तिगड़ी पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में 15 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य होना था सरपंच सचिव और उप सरपंच ने मिलकर लगभग 5 से6 लाख की राशि का हरण कर लिया ,