लखीमपुर खीरी जिले में आज शनिवार को प्रादेशिक सहकारी खाद्य भंडारण निगम (पीसीएफ) कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। अचानक हुई छापेमारी से पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।पकड़े गए कर्मचारियों में पटल सहायक अनिल वर्मा और गोदाम कीपर हिमांशु शेखर शामिल हैं।