जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग स्थित रामजीपुरा स्टैंड के पास रविवार सवेरे एक बेकाबू पिकअप कार की टक्कर से साइकिल चालक मालीराम हरिजन निवासी रामजीपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया! हादसे की सूचना पर रेनवाल पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायल मालीराम को किशनगढ़ रेनवाल के उप जिला अस्पताल पहुंचाया! हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया