सनेती में आयोजित मां नंदा सुनंदा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा डोला विसर्जन के साथ संपन्न हो गया है। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्टार कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया तथा मंदिर में पूजा अर्चना की। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी भी मेले में शामिल हुए।