तोशाम शहर में सिवानी मार्ग पर पिछले करीबन 25 दिन से ड्रेन टूटने के कारण हुए जलभराव से किसानों की 100 एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो गई वहीं अनेक मकान, दुकान तथा शोरूम में जल भराव के कारण दरारें आ गई। इतना ही नहीं बल्कि पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा और यह पानी तोशाम-सिवानी मार्ग पर तोशाम तथा गांव झांवरी के बीच सड़क पर तथा सड़क के आर पार होने से वाहनों तथा राहगीरो