शाहजहांपुर जनपद नगर जलालाबाद मे सोमवार रात लगभग 10 बजे बजरिया स्थिति रामबाबू मिश्रा की रेडीमेड की दुकान में बैटरा से आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही आसपास में अपरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों एवंफायर बिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. दुकान स्वामी राम बाबू मिश्रा ने बताया आग से उसका लगभग 5 लाख का माल जल कर राख हो गया