सोमवार दोपहर 12 बजे सेठ ऋषभ कुमार वार्ड के खेरानाका की चिरोंजी कालोनी में बिजली के खम्बे में आ रहे करेंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई,वार्डवासियों ने बताया कि खम्बे में रविवार से है करेंट आ रहा था नगर पालिका व विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई,लेकिन सुधार कार्य नहीं किया गया जिससे यह घटना हो गई. गनीमत रही कि कोई बच्चा करेंट की चपेट में नहीं आया