ज़िला किन्नौर के प्रसिद्ध किन्नौर कैलाश की यात्रा जल्द शुरू होगी।जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। डीसी किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने सोमवार दोपहर 12:38 बजे रिकांगपिओ में कहा कि किन्नौर कैलाश की यात्रा जल्द शुरू होगा और श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटक भी कैलाश दर्शन के लिए आएंगे। ऐसे में इस विषय को लेकर हालही में मंत्री JS नेगी ने भी बैठक ली थी।