नगर के मोहल्ला पट्टी राजाराम निवासी 19 वर्षीय अक्षय की रेल की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रविवार को मृतक का शव घर पहुंचने पर परिवार में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों के अनुसार अक्षय अपनी मां व बहन के साथ मुरादाबाद जाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर रेल लाइन के किनारे होते हुए स्टेशन पर जा रहा था। रेल की चपेट में आने से अक्षय की मौत हो गई।