सदर कोतवाली थाना छेत्र के महिला थाने के पास आज दिन मंगलवार दुपहर 12 30 बजे के लगभग तेज गति ट्रक ने ड्यूटी के लिए आ रहे पीआरडी जवान को टक्कर मार दी और मौके से फ़रार हो गया इस दुर्घटना में हेतराम गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई घायल को स्टाफ द्वारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है! जिसका डाक्टरों द्वारा उपचार जारी है!