जिला कलेक्टर नेहा मीना के सत्त मार्गदर्शन मे फसलो की स्थिति का जायजा लेने हेतु जिला स्तरीय दल एन एस रावत, उप संचालक कृषि जिला झाबुआ के साथ एल एस चारेल अनुविभागीय अधिकारी कृषि झाबुआ, हिरासिंह चौहान, संतोष मौर्य, एम एस धार्वे सहायक संचालक कृषि एवं संबंधित अधिकारी एवं मैदानी अमले द्वारा जिले के झाबुआ, रामा विकासखण्डों के गांवो का किया निरीक्षण।