बनवाड़ा रविवार दिनांक 24 अगस्त को शाम के 7:00 बजे जिला पंचायत सदस्य महेंद्रसिंह ने मीडिया को लक्कड़ बग्घे काएक वीडियो दिया।जावरा सीतामऊ टुलेन पर ग्राम बनवाड़ा जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह अपने फोर व्हीलर से जारहे थे तभी बनवाड़ा ग्राम की आबादी क्षेत्र के बिल्कुल समिप ही जंगली जानवर लक्कड़ बग्घे को देखातो उन्होंने अपनी कार रुकवाई व लकड़बग्घा कावीडियो बनाया।