रामनरेश ने डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी आरती का मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि 21 व 28 अगस्त को जिला श्रम अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि बाद में आवेदन करने वालों को भुगतान हो गया, जबकि उसका लंबित है।