ग्राम रिबई में चल रहे तीन दिवसीय जल विहार उत्सव के तीसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें चौदह कुश्ती हुई। जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती प्रमोद पहलवान रिबई और रोशन पहलवान बनारस के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। दंगल में निर्णयक मण्डल में सुखनंदन नगायच, वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान श्रीपत पाल शामिल रहे। रेफरी की भूमिका में पहलवान ब्रजराज यादव और प्रमोद रहे।