गणपति विसर्जन के दौरान बांडी नदी की रपट से दो युवक नदी में बह गए थे। घटना के छह दिन बाद भी ललित सैन का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ऐसे में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़ा भाई काम-काज छोड़कर नदी किनारे दिन भर इस आश में बैठा रहता है कि अब शायद उसका भाई मिल जाएंगे। लेकिन गुरुवार को छह दिन भी SDRF टीम के लाख प्रयास के बाद भी ललित का नहीं लगा कोई सुराग।