चंदनक्यारी प्रखंड के आडिता पंचायत के मोचागड़ा डोला में गुरुवार को भी करमा परब धूमधाम और शानदार ढंग से मनाया जा रहा है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि कार्यक्रम मे कलाकारों ने स्थानीय झारखंडी सांस्कृतिक नृत्य ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर करमा परब का जबरदस्त रंग जमाया। और ग्रामीणों ने और डीजे मैं डांस भी किया।समाजसेवी दिवाकर रजवार ने कहा।