ग्राम लमनी में भालू के हमले से घायल जमुना यादव इलाज के बादअब मुआवजे की प्रक्रिया में परेशान हो रहा है।उन्होंने बताया कि घाव ठीक हो रहा हैं।लेकिन मुआवजा पाने के लिए वनविभाग की दफ्तर का चक्कर लगाते खोंगसरा आया हूं। उन्होंने मुआवजा पाने की प्रक्रिया को कठिन बताते हुए सरकार से वन्यजीव हमले के पीड़ितों को मुआवजा पाने की प्रक्रिया सरल बनाने की मांग की है