सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा बाजार में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। वहां से लगभग 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। दुकान के मालिक मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर चले गए थे। सुबह मकान मालिक का फोन आया कि दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई है।