जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के लिपूगुटू गांव में अन्नू नामक एक महिला का शव उंसके ससुराल के घर मे फांसी के फंदे से झूलता मिला।घटना की सूचना मृतका के मायके शुन्दरनागर में उंसके परिजनों को मिली तो इनके परिजन अन्नू के ससुराल लीपुगुट्टू पहुँचे जहां ससुराल वालों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।परिजनों ने हत्या का केस किया