शहडोल बुधवार को लगभग 3:15 बजे वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 के वार्ड वासी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा है,सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सिंहपुर रोड तिराहे से पोंडा नाला का नामकरण दीनदयाल गुप्ता मार्ग रखने पर आपत्ति जताने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही है,इस दौरान वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 के वार्ड वासी मौजूद रहे है।