बरेला थाना पुलिस को बुधवार की रात 8 बजे सूचना मिली की एक युवक जमतरा मर्घटाई के पास अवैध कच्ची शराब बेचने रहा है।जो ग्रहाक का इंतजार कर रहा है।सूचना पर त ने बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से जेरीकेंन में रखी 60 ली कच्ची शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।