इगलास गौण्डा1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए नरेश सिंह शिनशिनबार की प्रतिमा पानी आ जाने के कारण गिरकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त गई जब ग्राम प्रधान छोटी बल्लम ने बताया की बारिश पड़ने से प्रतिमा के नीचे पानी घर जाने की वजह से प्रतिमा बैठ गई और पीछे की ओर गिर गई जिससे गिरने से प्रतिमा टूट गई इसकी सूचना उनकी धर्मपत्नी कल्पना देवी को दी गई