घोसी थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव में देर रात चोरों ने पशुपालकों को निशाना बनाते हुए दो घरों से दो भैंस चोरी कर ली और फरार हो गए। वहीं तीसरी भैंस चोरों के चंगुल से किसी तरह छूटकर वापस अपने घर लौट आई।चोरों ने यह वारदात रीना यादव पत्नी स्व. अमरजीत तथा अभिषेक यादव पुत्र स्व. चंद्रजीत यादव के घरों पर की, जहाँ से उनकी भैंस चोरी हो गई। आश्चर्य की बात यह रही कि परि