शामगढ़ तहसील कार्यालय में सोमवार के दोपहर 1:00 बजे करीब तहसील क्षेत्र के 10 गांव के किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर शासन से बीमा राशि और मुआवजा राशि देने की मांग की गई ।इस अवसर पर बरखेड़ा राठौर आकली दीवान मकडावन खजूरी पंथ सहित 10 गांव के लोग पहुंचे ,उनके द्वारा बर्बाद फसलों का सर्वे कर मुआवजा राशि देने की मांग।