बरकट्ठा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या की निजात मिल गई। मुखिया अब्बास अंसारी ने बताया कि सड़क पर जलजमाव हो जाती थी। बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में मुखिया को अवगत कराया।