जिले में एक बार फिर 108 एम्बुलेंस सेवा पर लापरवाही के आरोप लगे हैं, जिसकी वजह से एक गर्भवती महिला और उसकी एक नवजात बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले की निवासी अनिता आदिवासी (35) वर्ष जो अपने मायके बांधी में रह रही थीं। परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद अनिता ने घर पर ही दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया।