सरगुजा जिले के ग्राम सुखरी में कोयला दुगु से बिछलीपारा तक बना 4 किलोमीटर लंबा रोड महज 5–6 महीने में ही टूट-फूट का शिकार हो गया। 228 लाख की लागत से तैयार सड़क की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच की मांग की है।