पटोरी (समस्तीपुर)। 71वीं बीपीएससी परीक्षा शनिवार को पटोरी शहर के दो परीक्षा केंद्रों—आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय और गुलाब बबूना हाई स्कूल—में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दोनों केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के समाप्त हुई और नकल या अनुशासनहीनता की कोई घटना सामने नहीं आई।