कासगंज में मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलुस शहर के नूरी मस्जिद, इस्लाम नगर नई बस्ती , हुल्का धानमील रोड से शुरू होकर अन्य मुस्लिम बस्तियों से होकर निकला। जुलुस में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने धर्म के गुरुओं के नाम के जयकारें भी लगाएं। जुलुस में बच्चे बुजुर्ग युवा शामिल रहें। जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे मिली।