गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को बजट घोषणा 2025-26 में अंकित स्टेट हाइवे व अन्य सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत दिनांक 19 फरवरी 2025 को घोषित खोह से उत्तर प्रदेश सीमा (बरसाना) वाया सेउ, धमारी-नाहरचौथ सड़क का निरीक्षण किया। उक्त सड़क 15 किलोमीटर लंबी एवं 21.30 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण की जानी है।